Number 01 Actor Junior NTR की फैन नहीं, तो कर देंगे Rape या Murder – Meera Chopra
Junior NTR फैन ने माता-पिता को Corona से मरने की बात कही और Meera को बोला पोर्न स्टार.

fastfooter || बॉलीवुड एक्ट्रेस मीरा चोपड़ा (Meera Chopra) ने को ट्विटर पर धमकियां मिल रही हैं. धमकियाँ देने वाले जूनियर NTR के फैन्स हैं, दरअसल, एक्ट्रेस ने ट्विटर पर फैन्स के साथ सवाल-जवाब का सेशन रखा था. इस दौरान किसी फैन ने मीरा से जूनियर एनटीआर के बारे में सवाल पूछा, मीरा ने जवाब में कहा कि वो जूनियर एनटीआर (Junior NTR) की फैन नहीं हैं.


इस बात पर जूनियर एनटीआर के फैन नाराज हो गए और ट्विटर पर मीरा चोपड़ा (@MeerraChopra) को भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए रेप करने की धमकी दे डाली. जूनियर एनटीआर के फैन्स ने सारी मर्यादाएं लांघते हुए मीरा के माता-पिता को कोरोना (Corona) से मरने की बात कही और मीरा को पोर्न स्टार तक बोल दिया.
Twitter इस तरह की धमकियों के मिलने से Meera आहत है और उन्होंने अपने twitter पर धमकी देने वालों का स्क्रीन शॉट सांझा करते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग भी की है. कई सामाजिक और फिल्म उद्योग से जुड़े लोग मीरा की सपोर्ट में उतरे हैं. Meera ने इस मामले में जूनियर NTR से भी टिपणी कर फैन्स को समझाने का आग्रह किया है.