fastfooter||मशहूर संगीत जोड़ी साजिद और वाजिद अब कभी लाइव नहीं दिखेगी। साजिद के जोड़ीदार और बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार वाजिद खान का निधन हो गया है। वाजिद ने अपने भाई साजिद के साथ मिलकर कई सुपरहिट फिल्मों में संगीत दिया है।
वाजिद के निधन की वजह किडनी में समस्या बताई जा रही है किन्तु चर्चाएँ हैं कि वाजिद खान कोरोना से संक्रमित थे। उनके परिवार की ओर से बीबीसी को बताया गया है, ‘वाजिद खान किडनी की बीमारी से पीड़ित थे, दो साल पहले ट्रांस्पलांट हुआ था। उनके गले में इंफेक्शन था, वे चेंबूर के अस्पताल में भर्ती थे। ख़बर लिखे जाने तकअभी उनकी कोविड-19 की टेस्ट रिपोर्ट नहीं आई है।
Pingback: Number 01 Actor Junior NTR की फैन नहीं, तो कर देंगे Rape या Murder - Meera Chopra - FastFooter