21 june : कोरोना काल में आया अंतराष्ट्रीय योग दिवस, इस बार अनोखी थीम पर
Fast Footer || योग दिवस का प्रस्ताव 2014 में महासभा के दौरान 69 वें सत्र के उद्घाटन में पेश किया गया था. जिसके बाद से ही हर साल 21 June को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है.
कोरोना के चलते 21 June की थीम
जैसा कि हम सब जानते हैं इस समय कोरोना का खतरा विश्व पर मंडरा रहा है. विश्व के अधिकतर देशो में लोग सोशल डिस्टेंसी का पालन कर रहें हैं जिस कारण इस बार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया तो जाएगा पर योग करने के लिए लोग समूह में नहीं मना पाएंगे.
21 June की योग थीम “योगा फॉर हेल्थ – योगा ऑन होम”
कोरोना में रोग मुक्त रहने के लिए शाररिक मजबूती को बढ़ाना जरुरी है जिसके लिए योग से बढ़िया कोई उपाय नहीं, पर सोशल डिस्टेंसी के चलते इस साल योग दिवस की थीम “योगा फॉर हेल्थ- योगा ऑन होम” रखी गई है.
PM की राष्ट्र से अपील
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारीयों और योग को घर ही में रहकर करने की अपील की है. पीएम ने DD National पर संदेश जारी करते हुए कहा है कि “सेहत मंद रहना बहुत जरूरी है खासकर कोरोना को हराने के लिए ये ज्यादा जरूरी हो जाता है पर हमें सोशल डिस्टेंस का भी पालन करना है ताकि हम सुरक्षित रहें जिसके लिय घर पर ही रहकर अपने परिवार के साथ योग दिवस मनाये”.
21 June राष्ट्र को सबोधित करेंगे PM
कल यानि 21 June को प्रधानमंत्री देश को संबधित करेंगे और डिजिटल प्लेटफोर्म पर योग मुद्राओं को भी संझा कर सकते हैं.